छह साल से विकास की राह ताकता भीमलत, कीचड़ और गड्ढों में फंसी रोजमर्रा की जिंदगी

छह साल से विकास की राह ताकता भीमलत, कीचड़ और गड्ढों में फंसी रोजमर्रा की जिंदगी
X

भीलवाड़ा। आसींद विधानसभा क्षेत्र की अंटाली तहसील के ग्राम पंचायत खेजड़ी अंतर्गत भीमलत गांव में विकास की तस्वीर बीते छह वर्षों से ठहरी हुई नजर आ रही है। गांव में न तो सड़क बनी और न ही नालियों का निर्माण हो पाया, जिससे ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या परेशानी में बदल गई है।

गांव का मुख्य आवागमन मार्ग आज बदहाली का प्रतीक बन चुका है। जगह-जगह जलभराव, कीचड़ और गड्ढों के कारण रास्ते पर चलना जोखिम भरा हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, जब सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इसी मार्ग से होकर काश्तकारों को खेतों तक जाना पड़ता है। कई बार फिसलन और गड्ढों के कारण बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी शिवलाल गुर्जर ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रशासन और पंचायत को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।

लगातार अनदेखी से नाराज ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही पक्की सड़क और नालियों का निर्माण नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी गांव की वास्तविक स्थिति को समझें और शीघ्र समाधान कर राहत प्रदान करें।

Tags

Next Story