प्रचार के लिए पेड़ों की चढ़ा दी बलि: अवैध रूप से लगे बड़े होर्डिंग्स साबित हो सकते है जानलेवा

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । एक फाइनेंस कम्पनी के प्रचार के लिए कई पेड़ और पौधों की बलि चढ़ा दी गई। लेकिन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है।

जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर कमला एन्कलेव के निकट एक निजी फाइनेंस कम्पनी ने अपने प्रचार के लिए बड़े नीम के पेड़ और पौधों को काटकर ठूंठ बना दिया जो इस कृत्य के खुद गवाही दे रहे है। ऐसा मात्र एक बोर्ड पर लोगों की नजर पड़े इसलिए किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुंबई में एक बड़े होर्डिंग के गिरने से लोगों की मौतें हुई है। लेकिन यहां बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे है। यह तो मात्र एक उदाहरण है। लेकिन शहर में शिक्षण संस्थाओं और बड़ी बिल्डिंगों पर इस तरह के हार्डिंग्स कभी भी जानलेवा सिद्ध हो सकते है। लेकिन नगर परिषद और न्यास कई बार ऐसे होर्डिंग्स को हटाने के दावे कर चुकी है लेकिन कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध लेती है।

Tags

Next Story