राष्ट्रीय युवा दिवस पर भोजरास शाखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर भोजरास शाखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भोजरास में बच्चों के साथ युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर तिलक, मालार्पण कर उनके द्वारा दिये गये आदर्शों व विचारों को बच्चों के समक्ष रखा। बच्चों को सशक्त भारत निर्माण में योगदान देने के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करके एक सशक्त, आत्मनिर्भर व संस्कारवान भारत का संकल्प दिलाया।

शाखा संपर्क प्रमुख अशोक कुमार मानावत द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया कि विद्यालय के नये सत्र से ही हम करीब 10 ऐसे होनहार,जरूरतमंद बच्चों जिनके माता-पिता जीवित नहीं है, या आर्थिक तौर पर कमजोर हो उनके लिए स्कूल फीस व पाठ्य सामग्री की व्यवस्था परिषद सदस्यों के माध्यम से की जाएगी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, अशोक मानावत, सम्पत पुरी, बजरंग मानावत, राधे श्याम मानावत व ममता मानावत, सोनिया ,सना आदि मात्र शक्तिया व परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Next Story