सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में समाज की बैठक आयोजित

सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में समाज की बैठक आयोजित
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेहता जी का खेड़ा कालू सिंह ने बताया कि समाज सुधार पर चर्चा करते हुए समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए पर विचार किया । समाज में अविवाहित नाता विवाह करने पर दोनों परिवारों द्वारा ₹21000-21000 सामाजिक राशि तय की गई झगड़ा की राशि अलग से होगी । समाज के विकास के लिए समय निकालकर सहयोग राशि एकत्र करने वाले समाजसेवियो को गांव में एक स्थान पर एकत्र कर देनी होगी नहीं देने पर उसे दुगनी सहयोग राशि देनी होगी । नाता विवाह में सामाजिक समझौता होने पर दोनों को ₹5000 -5000 सहयोग राशि धर्मशाला में देनी होगी । बैठक में पूर्व में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का हिसाब पेश कर बचत राशि को धर्मशाला निर्माण में लगाया गया । आगामी विवाह सम्मेलन धार्मिक तीर्थ स्थल जोगणिया माता में आखातीज को रखा गया जिस पर आगामी बैठक में अगली चर्चा की जाएगी । बैठक में कालू सिंह, शंभू सिंह, खान सिंह ,भेरु सिंह ,प्रभु सिंह, नंद सिह ,मिट्ठू सिंह, महावीर सिंह ,देवा सिह, लादू सिंह, देवी सिंह, लादू सिंह , गणपत सिंह ,शंभू सिंह, राम सिंह, भंवर सिंह , नारायण सिंह ,जय सिंह ,बालू सिंह , गणेश सिंह, मांगू सिंह , बालकिशन सिंह , गोपी सिंह सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Next Story