एनडीपीएस एक्ट का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा । काछोला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पिछले आठ माह से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पिछले आठ महीने से गिरफ्तारी से बचते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने इस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
कार की तलाश में मिली अफीम
काछोला थाने के एएसआई बालकिशन ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को कोटडी थाना प्रभारी महावीर मीणा ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 6 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध अफीम रखने के आरोप में प्रभु लाल जाट को गिरफ्तार किया था, जबकि उसका साथी पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और डाटा एनालिसिस के बाद नीमच, मध्य प्रदेश में रहने वाले राजू लाल धाकड़ (40) पुत्र बालूराम धाकड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी से डिटेल पूछताछ की जा रही है।
टीम में शामिल अधिकारी
आरोपी को पकड़ने में काछोला थाने के एएसआई बाल किशन, हेड कांस्टेबल प्रताप, कांस्टेबल ऋषिकेश, अमृत सिंह और गोपेश शामिल रहे।
