साम्प्रदायिक घटनाओं के विरोध में रविवार को बिजौलियां बन्द

भीलवाड़ा। जिले सहित बिजौलियां क्षेत्र में हाल ही में हुई धार्मिक असहिष्णुता और सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सनातन उत्सव समिति बिजौलियां ने 6 जुलाई, रविवार को नगर बंद का आह्वान किया है। समिति ने समस्त व्यापारियों, नागरिकों और संगठनों से इस शांतिपूर्ण विरोध में सहभागिता निभाने की अपील की है।
शनिवार को नगर के वुड फोर्ट रेस्टोरेंट पर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर बंद को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में कमल ब्रह्मभट्ट, ओम मेड़तिया, मुकेश धनोपिया, दीपक गौड़, मनोज गोधा, सुधीर नलवाया, पंकज जैन, राजीव चित्तौड़ा, धनंजय गुरुजी, नारायण अहीर और हितेंद्र राजौरा सहित कई नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसम्मति से 6 जुलाई को बंद रखने का समर्थन किया।
समिति के हितेंद्र राजौरा ने बताया कि बीते कुछ समय से भीलवाड़ा जिले में सनातन पर्व-उत्सवों के दौरान उपद्रव और षड्यंत्र की घटनाएं बढ़ी हैं। जहाजपुर में बेवान पर पथराव, भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव और हाल ही में जहाजपुर में एक निर्दोष युवक की मॉब लिचिंग से जनभावनाएं आहत हुई हैं।
राजौरा ने बताया कि 2 जुलाई को बिजौलियां में एक बछड़े की कटी गर्दन मिली थी, लेकिन प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक किए ही उसे दफना दिया। इससे प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लग गया है। उन्होंने इसे प्रशासनिक तुष्टिकरण का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सब विधर्मी तत्वों के बढ़ते हौसले का संकेत है।
सनातन उत्सव समिति ने सभी नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे 6 जुलाई को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सामूहिक एकजुटता का परिचय दें। समिति ने स्पष्ट किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और धार्मिक सहिष्णुता को दर्शाने वाला होगा।