बेरा चौराहे पर बाइक सवार दंपति की मौत, एक महिला गंभीर घायल

बेरा चौराहे पर बाइक सवार दंपति की मौत, एक महिला गंभीर घायल
X

बेरा भेरुलाल गुर्जर भीलवाड़ा-अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर रविवार को रायला थाना क्षेत्र के बेरा चौराहे के पास एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को राहगीरों की मदद से तुरंत रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुँची और दुर्घटना स्थल का मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू की।

मृत दंपति के शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। हाईवे पर हुए इस हादसे से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेरा चौराहे के आसपास तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होने से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे।

Next Story