बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, बाइक बरामद

बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, बाइक बरामद
X

भीलवाड़ा हलचल। काराई थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का 48 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर बाइक जप्त की है। कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कारोई निवासी प्रहलाद पुत्र श्यामलाल बेरवा ने 24 अगस्त को थाने पर रिपोर्ट दी की वह रगसपुरिया चौराहे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर काम करता है। जहां रात 10:00 से सुबह 8:00 बजे तक उसकी बाइक पंप पर खड़ी रहती है। रात 1:00 बजे वह और अन्य कर्मचारी सो गए थे। इस दौरान खटपट की आवाज आई तो परिवादी अन्य कर्मचारियों के साथ पंप से बाहर निकला तो उसे एक व्यक्ति पैदल ही बाइक ले जाता हुआ नजर आया। इसके बाद रोड पर जाकर उक्त व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर अपने साथी के साथ गुरला की ओर भाग गया। इनका परिवादी ने अन्य कर्मचारियों की सहायता से पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 48 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना अंतर्गत लालपुरा निवासी नारायण 40 पुत्र भंवरलाल नायक को गिरफ्तार कर बाइक जप्त कर ली।

Next Story