परिंडे बांधे, बुझाई पौधों की प्यास व लगाए पौधे

परिंडे बांधे, बुझाई पौधों की प्यास व लगाए पौधे
X

भीलवाड़ा |टीम संकल्प द्वारा रविवार को पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व वितरण किए गए। साथ ही प्रतिदिन टीम संकल्प द्वारा मेजा नहर पर पौधारोपण किया जा रहा है व नहर पर लगाए गए। पौधों को टैंकरो से पानी पिलाया गया। टीम संकल्प के अध्यक्ष दीपक सुवालका ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ग्रीष्म ऋतु का आगमन बहुत जल्दी हो गया है, और छोटे-छोटे एवं बड़े पौधे पानी के अभाव में नष्ट होने लगे हैं।

इसलिए टीम ने अग्रिम श्रेणी में रहकर पहल की एवं जन सहयोग के माध्यम से पौधों को पानी पिलाकर। उन्हें जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वह हमें जीवित रख सके।

इस दौरान शंभू कुमावत, महेन्द्र सिंह राजावत, धर्मेन्द्र शर्मा, कुलदीप सिंह शेखावत, अनिल मीणा, अनिल देवड़ा, दिनेश मीणा, शंभू सिंह राठौड़, आदि सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

Tags

Next Story