सद्गुरू स्वामी टेउँराम जी महाराज का जयन्ती महोत्सव 30 जून व 01 जुलाई को भीलवाड़ा में

भीलवाड़ा - प्रेमप्रकाश आश्रम भीलवाडा में सद्गुरू स्वामी टेऊँराम जयन्ती महोत्सव 30 जून व 1 जुलाई को सन्त शम्भुलाल भीलवाड़ा आयेगें।
सिंध के महान संत युग पुरूष कर्मयोगी प्रेमप्रकाश मंडल के संस्थापक योगीराज 1008 आचार्य सद्गुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 139वाँ पावन जन्मोत्सव 30 जून व 1 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
प्रेमप्रकाश सेवा मंडली के परमानन्द गुरनानी ने बताया कि 30 जून को प्रातः 11 बजे पुलाव प्रसाद व शरबत आश्रम के बाहर राहगीरों को वितरण किया जायेगा व केक काटा जायेगा ।
1 जुलाई को प्रेमप्रकाश आश्रम के सन्त शम्भुलाल के सानिध्य में प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक प्रेमप्रकाश आश्रम में सन्त शम्भुलाल जी का सत्संग स उसके बाद सामुहिक पाठों का भोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम 139वे जन्म दिवस पर 139 व्यंजनो का भोग लगाया जायेगा तत्पश्चात केक काटकर सामूहिक महाआरती की जायेगी अन्त में बधाई गीत व पल्लव पाकर कार्यक्रम की समाप्ती होगी।
सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं माताओं और बहनो से निवेदन है कि समय पर आकर मानव जीवन को सफल बनावें।