चंवलेश्वर तीर्थ पर जन्म कल्याणक महोत्सव 13 से

भीलवाड़ा । जिले के चैनपुरा स्थित प्राचीन श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ पर जन्मकल्याणक महोत्सव आगामी 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ किया जा रहा है ।
आयोजन के प्रवक्ता धर्मीचंद बंब ने बताया की जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत 13 को प्राचीन तीर्थ पर प्रातः 9 बजे भगवान का पंचामृत ,सह अभिषेक, नव अंग पूजन, अंग रचना मुकुट एवं छत्र पिछवाई धारण विधिविधान से किया जाएगा । दोपहर 12.39 बजे श्री पंचकल्याणक पूजा, सायं 6 बजे आरती एव मंगल दीपक तथा भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा ।भक्ति संध्या में अंकित पंचोली एण्ड पार्टी जहाजपुर के गायक कलाकारों के अलावा भीलवाड़ा की ममता भंडारी धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 14 दिसंबर को पहाड़ मंदिर पर प्रातः 7 बजे से श्री पंचामृत अभिषेक के साथ दिन भर 18अभिषेक सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 15 दिसंबर को दीक्षा कल्याणक, ध्वजा, वरघोड़ा, सत्रह भेदी पूजन, ध्वजारोहण, स्वामी वात्सल्य सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे ।
जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर जय चंवलेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चपलोत , मंत्री विनोद कुमार संचेती , कानसिंह ओस्तवाल , रिखब चंद धम्मानी,बलवंत बागचार व राजेंद्र मारू आयोजन की तैयारियों को सफल बनाने में जुटे हुए है।
यह महातीर्थ भीलवाड़ा जिले के काछोला और पारोली ग्राम से 7 कि.मी. दूर चैनपुरा की सरहद पर बनास नदी के किनारे अरावली पर्वतमाला स्थित काली घाटी की ऊंची पहाड़ी पर विद्यमान है ।
