भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने की मन की बात अभियान के जिला संयोजक, सहसंयोजकों की घोषणा

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' अभियान के जिला संयोजक एवं 7 सह संयोजकों की घोषणा करते हुए उन्हें एक - एक विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सीपी जोशी (सुखवाल) को अभियान का जिला संयोजक मनोनीत किया है। जिला सह संयोजक के रूप में सोनू सिंह राजपूत (भीलवाड़ा प्रभारी), वीरेंद्र शर्मा (आसींद प्रभारी), विष्णु ओझा (मांडल प्रभारी), विनोद पुरोहित (सहाड़ा प्रभारी), थान सिंह चंदेल (शाहपुरा प्रभारी), रघु सालवी (जहाजपुर प्रभारी), हितेंद्र राजौरा (मांडलगढ़ प्रभारी) को मनोनीत किया है।
मेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रातः 11 बजे होता है, जिसे जिले के हजारों कार्यकर्ता सहित जिलेवासी बड़े उत्साह के साथ सुनते और देखते हैं। अभियान के व्यवस्थित और सुनियोजित संचालन के लिए ये नियुक्तियां की गई है।
