कियोस्क तोड़कर रोजगार छीन रही भाजपा सरकार - त्रिपाठी

भीलवाड़ा। 25 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत तत्कालीन यूआईटी चेयरमेन अक्षय त्रिपाठी द्वारा भीलवाड़ा के अलग अलग क्षेत्रों में बने हुऐ कियोस्क आवंटित किये गये थे। जिनके माध्यम से 25 वर्षों से गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग रोजगार करके अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहें है। लेकिन राजस्थान की भाजपा की डबल इंजन की सरकार इन्हें सर्वे में क्षतिग्रस्त बताकर यूआईटी के मध्यम से तोड़ने का कार्य कर रही है। जो आम जनता के हितों पर कुठाराघात है। इस प्रक्रिया से गरीब एवं माध्यम परिवार के कई लोगों का रोजगार खतम हो जायेगा। लोग जमीन पर आ जायेंगे। रोजी -रोटी की समस्या के साथ -साथ परिवार पालने संकट खड़ा हो जायेगा। इसलिये जरूरी है कि सरकार इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं। अन्यथा सरकार के खिलाफ जन आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
