भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौर ने मीडिया संयोजकों से किया वर्चुअल संवाद

भीलवाड़ा भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल एवं भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने राजस्थान मीडिया विभाग के प्रदेश, संभाग एवं जिला संयोजकों के साथ ऑनलाइन बैठक की और मार्गदर्शन दिया तथा विचार साझा किये ,भाजपा मीडिया विभाग की वर्चुअल बैठक में भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी सीधे संवाद से जुड़े
प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि भाजपा मीडिया विभाग के कार्यकर्ता निरतर कार्य करते हुए पार्टी की सेवा करते हैं मीडिया विभाग पार्टी के लिए आंख ,नाक, और कान की तरह महत्वपूर्ण कार्य को संचालित संपादित करता है उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्ष झूठे नेरेटिव गढ़ रहा है भ्रामकता फैलाता रहता है उसे वास्तविक सच को तुरंत स्थापित करने का दायित्व हमारा है सही तथ्यों से मीडिया और जन सामान्य को तुरंत परिचित करवाना चाहिए इसलिए मीडिया विभाग को निरतर सक्रिय भूमिका में रहने की आवश्यकता है प्रदेश अध्यक्ष राठौड ने कहा कि हमारी शब्दावली श्रेष्ठ होनी चाहिए हल्के शब्दों से पूरी तरह बचा जाना चाहिए विपक्ष के कई नेताओं ने जबसे शब्दावली हल्की की है वे देश में हास्य के पात्र बन गए हैं उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों बैठकों का कवरेज सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नियंत्रण जारी होना चाहिए मीडिया संयोजकों का मीडिया के साथियों से बेहतर व नियंत्रण संवाद होना चाहिए मीडिया विभाग पार्टी के हरावल दस्ते के रूप में काम करता है उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में देश की प्रतिष्ठा विश्व में तेजी से बड़ी है देश में आत्मनिर्भरता बड़ी है देश के नागरिक मोदी जी की सरकार के प्रति विश्वास रखते हैं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके जरूरतमंद को लाभ दिलवाने में भी भाजपा मीडिया विभाग कि महत्वपूर्ण भूमिका है मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कहा कि भाजपा मीडिया विभाग के कार्यकर्ता को निरंतर जागरूकता से कार्य करना चाहिए जन समस्याओं को सही जगह पहुंचाना और बातचीत कर हल करना चाहिए उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग से पार्टी की बहु आयामी अपेक्षाएं हैं उन्हें पूरी सक्रियता से पूरा करना चाहिए भाजपा के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने कहा कि पार्टी की सभी गतिविधियां कार्यक्रमों से मीडिया को अवगत कराना मीडिया से संपर्क रखना पार्टी के दृष्टिकोण को अधिकतम उजागर करना मीडिया विभाग का दायित्व है उन्होंने कहा कि प्रकाशित समाचारों में से प्रदेश कार्यालय को पॉजिटिव व नेगेटिव न्यूज़ योजना भी महत्वपूर्ण कार्य है जिससे समस्या समाधान का कार्य भी संपादित होता रहे बैठक में सभी जिलों ,सभी संभागों प्रदेश स्तरीय मीडिया विभाग के दायित्वान सहभागियों ने भाग लेकर चर्चा कर सुझाव दर्ज किए गए और आपसी चर्चाओं पर जोर दिया गया