भाजपा रक्षाबंधन उत्सव सेवा, संगठन और समर्पण पर्व के रूप में तीन दिवसीय मनायेगी

भीलवाड़ा भाजपा जिला संगठन द्वारा रक्षाबंधन उत्सव सेवा, संगठन और समर्पण पर्व के रूप में तीन दिवसीय 8 से 10 अगस्त तक जन सहभागिता, संगठनात्मक सहभागिता एवं सामाजिक समर्पण के साथ मनाया जाएगा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने रक्षाबंधन उत्सव पर्व के लिए संयोजक बाबूलाल आचार्य जिला उपाध्यक्ष ,सहसंयोजक मंजू चेचानी जिला उपाध्यक्ष, सहसंयोजक रेखा अजमेरा जिला मंत्री को बनाया गया हैतीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विधानसभाओं मंडलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचा जाएगा

भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को सम्मान व समर्पण दिवस जिसमें ट्रैफिक पुलिस ,अस्पताल स्टॉप विद्यालयों ,पुलिस स्टेशन ,सेवा भावी कर्मियों को राखी बांधी जाएगी 9 अगस्त को

संगठनात्मक एकता एवं परिवार दिवस के रूप में रक्षाबंधन पर्व मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर पर संगठन भी कार्यकर्ताओं के बीच मनाया जाएगा 10 अगस्त को सेवा व सामाजिक सद्भाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत बॉर्डर पर तैनात वीर सैनिकों को स्थानीय प्रशासनिक संयोग से राखी भेज पर्व मनाया जाएगा स्थानीय कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियो, मजदूर बस्तियो,घूमन्तू भाई बहनों के रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई वितरण कि जाएगी कार्यक्रम भीलवाड़ा जिले में विधानसभा मंडल स्तर पर पार्टी के नेतृत्व में सांसद विधायक जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी की सहभागिता से मनाया जाएगा

Tags

Next Story