भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी होगा- जितेंद्र गोठवाल

भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी होगा- जितेंद्र गोठवाल
X
जिले के प्रत्येक बूथ पर 4 सितंबर से बनाएगी सदस्य

भीलवाड़ा। भाजपा वृहद सदस्यता महा अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 4 सितंबर को किया जाएगा, जिसके तहत भाजपा के वृहद सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। जिसमें भीलवाड़ा जिले के 39 मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित, प्रतिनिधि सदस्यता अभियान के संयोजक सहसंयोजक अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला मे भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं अजमेर संभाग प्रभारी जितेंद्र गोठवाल के मुख्य अतिथ्य, भाजपा सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के सानिध्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

सदस्यता अभियान कार्यशाला मे मुख्य अतिथि गोठवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सहित सभी देशों की पॉलिटिकल पार्टियों में सदस्यता एक बार दि जाती है भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो हर 6 वर्ष में सदस्यता खत्म कर नए सदस्य बनाती है भाजपा की सदस्यता 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगी। एक सितंबर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन सदस्य बन कर प्रारंभ करेंगे।

भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो 6 वर्ष में अपने स्वयं के संविधान के अनुसार समीक्षा व आकलन कर जनता के बीच जाकर सदस्य बनाती है सदस्य अभियान ऑनलाइन मिस्ड कॉल द्वारा शुरू किया जाएगा जिसका मिस्ड कॉल नंबर *8800002024* पर मिस्ड कॉल देकर ऑनलाइन सदस्य बन सकेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में भीलवाड़ा जिले की सर्वाधिक सदस्य संख्या हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को लक्ष्य बना कर दिया जाए गोठवाल ने बताया कि जितना मत प्रतिशत विधानसभा व लोकसभा में पार्टी को मिला है उसका 75% नए सदस्य बनना होगा ,घर घर जाकर मिस्ड कॉल लगाकर अभियान चलाया जाएगा।

भीलवाड़ा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहां की राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बार 10 करोड़ नए सदस्य से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है पार्टी 6 वर्ष बाद सभी सदस्यों को नया अवसर देती है नए सदस्य बनने के लिए 18 वर्ष से ज्यादा आयु भाजपा के सिद्धांतों, अनुशासन व आस्था से बधा हुआ हो,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सदस्यता बनने के लिए एक फोन से एक सदस्य ही बनाया जाएगा बाकी जिनके पास फोन नहीं होने पर फोर्म भरकर भेजना होगा उसकी ओटीपी एसएमएस पर आएगी जबही सदस्यता पूरी होगी। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 सदस्य बनना जरूरी होगा भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा सदस्य बना कर भीलवाड़ा एक इतिहास रचेगा चीन में 9 करोड़ पार्टी के सदस्य हैं जो सिर्फ एक बार ही बनाए गए हैं भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो विश्व में सबसे ज्यादा सदस्य हर 6 वर्ष में नये बनाती है उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 1900 बुथ है जिस पर प्रत्येक बुथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने संगठन महापर्व की कार्यशाला में स्वागत उद्बोधन देते हुए कहां की भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो निरंतर सरकार व संगठन के माध्यम से आमजन के बीच रहकर महती भूमिका निर्वहन कर रही है 2014 में भाजपा के 10 करोड़ से ज्यादा पार्टी सदस्य बनाए गए थे जो 2017 में बढ़कर 18 करोड़ भाजपा ऑनलाइन सदस्य बनाए गए सदस्यता अभियान में 25 से 27 अगस्त के बीच मंडल स्तर की कार्यशाला आयोजित होगी प्रत्येक बुथ व शक्ति केंद्र पर सदस्यता अभियान की टोली बनाई जाएगी जहां 31 अगस्त तक कार्यशालाएं चलेगी 1 सितंबर से मिस्ड कॉल कर सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग होगी उसके बाद 4 सितंबर को जिला स्तर पर सदस्य अभियान की लांचिंग की जाएगी


सदस्यता कार्यशाला में जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक जबर सिंह सांखला गोपाल खंडेलवाल,पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिला महामंत्री राजकुमार आचलिया भगवती प्रसाद जोशी, सदस्यता अभियान जिला संयोजक अविनाश जीनगर ,सहसंयोजक रामेश्वर छिपा, आरती कोगटा, जितेंद्र राजोरा मंचासिन थे कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा के वृहद सदस्यता अभियान का शुभारंभ 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम सदस्य बनाकर करेंगे इसके पश्चात संगठन द्वारा देश भर में जिला स्तर से लेकर मंडल, बुथ शक्ति केंद्र स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, 25 से 31 अगस्त तक मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी

इस अवसर पर सदस्यता महा अभियान कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सदस्यता अभियान सहसंयोजक ,जिला संगठन प्रभारी सह प्रभारी, विधायक , जिला सदस्यता अभियान संयोजक सहसंयोजक मंडल संयोजक सहसंयोजक ,जिला प्रमुख उप जिला प्रमुख पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री ,विधानसभा संयोजक प्रभारी समन्वयक ,मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री ,मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, प्रधान उप प्रधान ,चेयरमैन वाइस चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष ,जिला कार्य समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य ,जिला प्रकोष्ठ संयोजक, विभाग संयोजक, पंचायत समिति सदस्य , समस्त पार्षद गण उपस्थित थे।

Next Story