बीजेएस क्रिकेट मीटिंग सम्पन्न

X
By - vijay |2 Oct 2025 7:26 PM IST
भीलवाडा बीजेएस क्रिकेट आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक 1 अक्टूबर,2025 को संचेती कॉलोनी स्थित KK टॉवर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार लोढ़ा प्रेसिडेंट, BJS यूथ विंग ने की। इस बैठक में राजकुमार लोढ़ा प्रेसिडेंट,बीजेएस यूथ विंग, इंदर चोपड़ा सेक्रेटरी, अभिषेक खजान्ची , सिद्धार्थ कावड़िया संरक्षक, हुक्मीचंद खटोड ट्रेज़रार, मुकेश भुरा कमिटी मेंबर, राजेश बाबेल कमिटी मेंबर, जितेंद्र बांठिया कमिटी मेंबर सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बीजेएस प्रीमियम लीग – 2 को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।
Tags
Next Story
