सीएम का विरोध न हो इसके लिए बाहर ही उतरवा लिए काले कपड़े

X
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा कार्यक्रम में किसी तरह का विरोध न हो इसलिए पुलिस ने लोगों के काले कपड़े बाहर ही उतरवा लिये। वहीं लोगों को सभा स्थल पर धूम्रपान की सामग्री भी नहीं ले जाने दी जिससे इन वस्तुओं का बाहर ढेर लग गया।
मुख्यमंत्री के चित्रकूट धाम में पहुंचे कार्यक्रम में लोगों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब काले वस्त्र अन्दर ले जाने से सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। कई लोगों को इस कारण वापस लौटना पड़ा तो कईयों को काले कपड़े प्रवेश द्वार पर ही उतारने पड़े। यहां सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू व माचिस भी अन्दर नहीं ले जाने दी जिससे प्रवेश द्वार के पास काले कपड़ों और धूम्रपान की सामग्री का ढेर लग गया।
Tags
Next Story