रायपुर में ब्लेसिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन

X
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)-प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 कक्षा 8 गुरवार को प्रारंभ होने जा रही है । इस हेतु महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में सोमवार को ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक नवीन कुमार बाबेल ने जिला मेरिट में आने व छात्राओं द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार जीत ने पर निजी तौर पर 21 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की । विद्यार्थियों को उपरना औढ़ाकर,तिलक लगाकर शुभकामनाए दी गई साथ ही परीक्षा उपयोगी स्टेशनरी उपहार स्वरूप दी गई । शिक्षक कैलाश रावल ने मंच संचालन किया ।रवि टेलर ने परीक्षा हेतु उपयोगी जानकारी दी । इस अवसर पर सीमा कुमारी मंडोवरा, रतन कुमारी जाट, दीपिका त्रिवेदी, शोभा चौधरी आदि उपस्थित थे ।
Next Story