मांडल पंचायत समिति में नई चेतना 4.0 अभियान की ब्लॉक कन्वर्जेंस मीटिंग संपन्न

भीलवाड़ा। मांडल पंचायत समिति में शुक्रवार को नई चेतना 4.0 अभियान के तहत ब्लॉक कन्वर्जेंस मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी संजना जोशी ने की। इस ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, जल शक्ति, पंचायत राज व ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में विभागों ने महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। नई चेतना अभियान के उद्देश्यों, आगामी गतिविधियों की रूपरेखा और विभागों के बीच प्रभावी समन्वय पर विस्तार से चर्चा हुई।
सभी विभागों ने यह सुनिश्चित किया कि ग्राम स्तर पर होने वाली गतिविधियों में प्रत्येक विभाग सक्रिय रूप से भाग ले और कार्यक्रमों का समयबद्ध तथा प्रभावी क्रियान्वयन हो। बैठक का समापन संयुक्त संकल्प शपथ के साथ हुआ, जिसमें अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और महिलाओं व समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया गया।
राजीविका से ब्लॉक इंचार्ज चंद्रशेखर ओझा ने कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की, साथ ही राजीविका के क्लस्टर स्टाफ और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
