मांडल में ग्रीन ग्रोथ स्किल अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न

मांडल (सोनिया सागर)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत सतत विकास और ग्रीन ग्रोथ सिद्धांतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन ग्रोथ स्किल अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांडल में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान लोकेश आसोपा ने बताया कि मांडल ब्लॉक के कक्षा 9 से 11 के चयनित विद्यार्थियों ने निबंध, आशु भाषण, क्विज और चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रतिभा प्रदर्शन किया।
निबंध प्रतियोगिता में कोमल माली (रा.उ.मा.वि. माली खेड़ा) प्रथम और डिंपल वैष्णव (राउमावि भगवानपुरा) द्वितीय रहीं। आशु भाषण में आयुष्का पटवा (मगारावि मांडल) पहला और योगिता पारीक (राउमावि बागोर) दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज में मिलन लुहार (पीएम श्री मांडल) प्रथम तथा शिव प्रकाश गुर्जर (राउमावि भावलास) द्वितीय रहे। चित्रकला में अन्नू माली (सीडीयास) ने प्रथम तथा दिव्यांशी सेन (मगारावि मांडल) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
विजेता और उपविजेता विद्यार्थी 16 दिसंबर 2025 को पीएम श्री राउमावि बापू नगर, भीलवाड़ा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। आयोजन के दौरान ब्लॉक प्रभारी नारायण लाल रेगर, राजेश खोईवाल और निर्णायक मंडल के सदस्यों सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
