रक्तदान शिविर एवं खेल दिवस कल

रक्तदान शिविर एवं खेल दिवस कल
X

भीलवाड़ा |श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2025 के आयोजनों की श्रृंखला में अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा रविवार 28 सितंबर को खेल दिवस मनाया जाएगा एवं रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

रक्तदान प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से अग्रवाल उत्सव भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर में अधिक से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हो इस हेतु संपूर्ण नवयुवक मंडल की टीम पिछले कई दिनों से लोगों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें रक्तदान हेतु प्रेरित कर रही है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान के साथ ही इस शिविर में श्रीनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर महेश गर्ग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नेत्रधाम के डॉक्टर प्रतीक गुप्ता के सहयोग से निशुल्क नेत्र परामर्श एवं जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

दीपक मित्तल ने बताया कि रविवार को ही खेल दिवस का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए बिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी इसमें रोज-रेस, कप एंड बोल रेस, फील द बॉटल कंपटीशन, स्केटिंग, बैडमिंटन, लूडो, युगल प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएगी।

सायंकाल में त्रिदिवसीय गरबा महोत्सव की शुरुआत होगी।

सांस्कृतिक संध्या में आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में अमायरा अग्रवाल , कृष्णा गोयल, भूमिका गोयल प्रथम एवं सिया अग्रवाल, देवांशी अग्रवाल, अविशा अग्रवाल द्वितीय तथा प्रितिशा बंसल, अविशी अग्रवाल, हिमांशी अग्रवाल तृतीय रही।

Tags

Next Story