श्री बाबाधाम पर रक्तदान कल

भीलवाड़ा - मेवाड़ की पवित्र धर्मनगरी भीलवाड़ा में स्थित श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल की सानिध्य में रक्तदान की सारी तैयारी पूरी की गई। श्री बाबाधाम के विनित अग्रवाल के सानिध्य में 04.01.2026 रविवार को रक्तदान प्रातः 10.15 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा युनिट रक्तदान किया जायेगा।
अग्रवाल ने बताया कि माननीय अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। रक्तदान शिविर में हुये रक्तदान युनिट को एक्सीडेन्टल केस व गरीब बेसहारा लोगों के लिये काम में लिया जायेगा।
04 जनवरी रविवार 2026 को प्रातः 10ः15 बजे जय माता दी एवं भगवान के जयकारों के साथ रक्तदान का प्रारम्भ महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों के सहयोग से किया जायेगा।
इसी दिन हर वर्ष की भांति 2026 का श्री बाबाधाम का नववर्ष का कलेण्डर का विमोचन भी आज ही किया जायेगा। और पूरे भारत देश में कलेण्डर को निःशुल्क बांटा जाएगा। धर्मप्रेमी बंधु रक्तदान के लिए माता के दरबार में सादर आमंत्रित है।
