नायक समाज का रक्तदान शिविर 12 सितम्बर को

By - भारत हलचल |11 Sept 2024 4:40 PM IST
भीलवाड़ा। रघुवंशी नायक नवयुवक मण्डल द्वारा 12 सितम्बर को द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन रघुवंशी छात्रावास, विजय सिंह पथिक नगर में समाज के भामाशाह दुलीचंद लावत्या की स्मृति में प्रातः 10 बजे रखा गया है।
युवा अध्यक्ष मदनलाल सिसोदिया ने बताया कि रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर समाज के कई युवा लगे हुऐ है।
Next Story
