शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर रविवार को

शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर रविवार को
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहीद दिवस शहिद दिवस पर शहीद स्मृति संस्थान का 15वां रक्त दिन शिविर कल रविवार को हरणी महादेव मंदिर परिसर मे होगा आयोजित होगा। शिविर में सकल समाज रक्तदान से कर स्व.राजकुमार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की जायेगी।

शहीद स्मृति संस्थान के द्वारा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की पुण्यतिथि पर 23 मार्च रविवार को हरणी महादेव मंदिर प्रांगण मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी देते हुवे उदयलाल सोमरवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर मे सकल समाज के युवा रक्तदान करके जबरकिया निवासी राजकुमार जाट की गुजरात के गोंडल में हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

वहीं शिविर में सर्व समाज के जन-जन तक संदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी सकल जाट समाज द्वारा धीरज भदाला को दी गयी। शहीद स्मृति संस्थान के सयोजक प्रहलाद राय तेली ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत पन्द्रह वर्षों से लगातार 23 मार्च शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन करता आ रहा है।

शिविर में सकल समाज से आने वाले रक्तदाताओं के जलपान व नाश्ते ओर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी शहीद स्मृति संस्थान द्वारा की जाएगी।

स्वामी विवेकानंद केंद्र पांसल के अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही रक्तदान शिविर को सफल बनाकर सीबीआई जांच की मांग को पुख्ता करने के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकरलाल सोमरवाल,महादेव जाट,शांति प्रकाश मोहता, सत्यनारायण गूगड,गोपाल विजयवर्गीय,महिपाल जाट,शुभम शर्मा सहित सर्व समाज के भामाशाह व सैकड़ो युवा अपना सहयोग प्रदान कर रहे है ।

Tags

Next Story