रक्तदान शिविर का आयोजन, 504 यूनिट रक्त एकत्रित

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Jan 2026 12:55 PM IST
भीलवाड़ा। रक्तदान शिविर का आयोजन संजय जी रुईया की माता जी की स्मृति में सोहस्ति वाटिका में किया गया। इस विशेष अवसर पर परम् पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर जगदीश पूरी जी महाराज और भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में जिलेवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इसके माध्यम से एक सकारात्मक योगदान दिया। सभी के प्रयास और सहयोग से आज आयोजित रक्तदान शिविर में 504 यूनिट रक्त प्राप्त हुए। यह आयोजन समाज के प्रति लोगों की जागरूकता और उनके नेक कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
Tags
Next Story
