रामस्नेही कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य पर किताब का विमोचन

रामस्नेही कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य पर किताब का विमोचन
X

भीलवाड़ा। स्थानीय रामस्नेही कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. विकास उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक "Textbook of Mental Health and Psychiatric Nursing" का आज विधिवत विमोचन किया गया। यह पुस्तक बी.एससी. नर्सिंग के विद्यार्थियो को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमे मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोरोग नर्सिंग की जटिल अवधारणाओं को सरल भाषा और जीवंत उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया है।

पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कॉलेज में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे प्राध्यापकगण, विद्यार्थी तथा नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय ने कहा, "मेरा उद्देश्य यह रहा है कि नर्सिंग छात्र-छात्राओ को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयो को बोझिल न लगकर सहज और व्यवाहरिक लगे। यह पुस्तक उनके अकादमिक विकास के साथ - साथ उनके पेशेवर कौशल को भी मजबूत बनाएगी।"

इस कार्यक्रम में रामस्नेही चिकित्सालय प्रबंध समिति के सदस्य जगदीश सोमानी, रतन लाल दरगड़, बद्री नारायण लढा, राम नारायण लढा , राजेन्द्र विजयवर्गीय ने शिरकत की। कॉलेज के ट्रस्टी बद्री नारायण लढा ने डॉ. उपाध्याय के इस शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल रामस्नेही कॉलेज बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान एवं भारत के नर्सिंग छात्रों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ पुस्तक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी विधारतीयो ने पुस्तक की पहली झलक पाकर उत्साह व्यक्त किया और डॉ. उपाध्याय का आभार जताया |

Tags

Next Story