पुरावत इतिहास पर लिखित पुस्तक का विमोचन 8 को

पुरावत इतिहास पर लिखित पुस्तक का विमोचन 8 को
X

भीलवाड़ा। सिसोदिया राजपूत वंश से जुड़े पुरावतों के इतिहास पर लिखित पुस्तक का विमोचन 8 सितम्बर को नगर निगम परिसर स्थित महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित भव्य समारोह में होगा।

इस समारोह का आयोजन पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य एवं विधायक विश्वराज सिंह व उनकी धर्मपत्नी सांसद महिमा कुमारी के मुख्य आतिथ्य में होगा। पुरावत इतिहास संकलन एवं सेवा समिति के अजीत सिंह मंगरोप ने बताया कि इस अवसर पर मेवाड़ कुँवर व कुंवरानी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस हेतु सर्किट हाउस से महाराणा प्रताप सभागार तक के मार्ग में स्वागत द्वार लगाये जायेंगे। इस दौरान भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो ढोल - नगाड़ों के साथ सर्किट हाउस से अजमेर चौराहा ओवरब्रिज, कलेक्ट्रेट, स्टेशन चौराहा व यहां से गोल प्याऊ चौराहा होते हुए नगर निगम जाकर मुख्य समारोह में तब्दील हो जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है, जो तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।

Next Story