पवन क्रिकेट क्लब बोरखेड़ा द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबले में बोरखेड़ा की जीत

X
By - मदन लाल वैष्णव |29 Jan 2026 5:00 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)। बोरखेड़ा में पवन क्रिकेट क्लब बोरखेड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच में बोरखेड़ा की टीम ने गेगा का खेड़ा की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
मैच के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान विजय सिंह बडलियास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रकाश रैगर ने की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच विजय सिंह बोरखेड़ा, पूर्व सरपंच कैलाश शर्मा किशनगढ़, पूर्व उपसरपंच रामपाल तेली सहित बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
Next Story
