भीलवाड़ा भट्टीकाण्ड: दो आरोपियों को फांसी की सजा
भीलवाड़ा (हलचल) । बहुचर्चित गैंगरेप भट्टी हत्या काण्ड प्रकरण में दो भाईयों को फांसी की सजा सुनाई है। इससे पूर्व दोनों को आज कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में लाया गया था और आस पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया। इस मामले में 7 अन्य आरोपियों को शनिवार को बरी कर दिया था।
शाहपुरा जिले में पिछले साल 2 अगस्त को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के बाद उसके टुकड़े कर कोयला भट्टी में जला डाला था। इस मामले में भीलवाड़ा ने शनिवार को सात अन्य लोगों को बरी कर दिया। जबकि इस मामले में 25 वर्षीय कालू कालबेलिया और उसी के भाई 21 वर्षीय कान्हा कालबेलिया को अदालत ने दोषी ठहराया। कालू की पत्नी लाड देवी इस मामले में उन सात आरोपियों में शामिल थी, जिन्हें संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया गया।
सोमवार कोर्ट खुलने से पहले ही शाम की सब्जी मण्डी स्थित न्यायालय परिसर के सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया। यहां सब्जी बेचने वालों को भी आज नहीं बैठने दिया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में दोनों आरोपियों कालू और कान्हा कालबेलिया को कोर्ट परिसर लाया गया। जहां न्यायालय ने उनके जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा मुकर्रर की।