6 साल से चल रहा फरार इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार

X
By - राजकुमार माली |24 July 2025 12:14 AM IST
भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे एसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को डीएसटी से इनपुट मिलने पर तस्कर को गांव से दबोच लिया
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि 21 जनवरी 2019 को तत्कालीन थाना प्रभारी हमीरगढ़ ने नाकाबंदी की थी, इस दौरान स्वरूपगंज चौराहे पर एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 60 किलो अवैध डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने इस कार में सवार अशोक बिश्नोई ओर मांगीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। लेकिन डोडा-चूरा मंगवाने वाला व गाड़ी मालिक जोतराम उर्फ अशोक बिश्नोई घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसको गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है
Next Story
