बाक्सर रिद्धिमा को सीनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक

बाक्सर  रिद्धिमा को सीनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक
X

भीलवाड़ा। आर वी बाक्सिंग एकेडमी के कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि पीएम श्री हायर सैकण्डरी स्कूल, सरवाड़ (अजमेर) में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित 25वीं ईलिट राजस्थान राज्य स्तरीय महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप-2025-26 में भीलवाड़ा की खिलाड़ी रिद्धिमा जांगिड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

सेमीफाइनल मुकाबले में रिद्धिमा को जयपुर की विजेता खिलाड़ी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और पराजय के बाद उन्होंने कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता समाप्त की। कोचों ने रिद्धिमा के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में और सफलता की उम्मीद जताई।

Tags

Next Story