सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें - डॉ. कौशिक
भीलवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं शाहपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के मन में स्वच्छता के महत्त्व को पैदा करना है। इस अभियान में श्रमदान जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई तथा भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। डॉ. यादव ने सभी से आह्वान किया कि स्वच्छता की शुरूआत अपने घर तथा मुहल्ले से करनी है तभी पूरा देश स्वच्छ हो पायेगा और महात्मा गाँधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा। अभियान की समाप्ति के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आर. ए. कौशिक, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा एक महान पहल है जिसका उद्देश्य प्रत्येक भारतवासी के मन में स्वच्छता के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करना है। डॉ. कौशिक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी नही करने के साथ ही कचरे और अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण की आवश्यकता प्रतिपादित की।डॉ. के. सी. नागर, प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने बताया की स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत की संकल्पना हेतु अनूठी पहल है जिसके द्वारा जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की जा सकती है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की। अभियान में फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन, तकनीकी सहायक अनिता यादव एवं हेमलता मीणा द्वारा भी स्वच्छता गतिविधियों की संचालन कियो गया।