कठिनाइयों और अभावों के बीच पढ़ने वाले बालक बालिका निश्चित रूप से चढ़ते हैं सफलता की सीढी - प्रधानाचार्य डाकोत

कठिनाइयों और अभावों के बीच पढ़ने वाले बालक बालिका निश्चित रूप से चढ़ते हैं सफलता की सीढी - प्रधानाचार्य डाकोत
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) जितनी ज्यादा बालक बालिकाओं को सुविधा उपलब्ध होती है । उतने ही बालक बालिका पढ़ाई में ध्यान नही देते है जबकि इसके विपरीत कठिनाइयों और अभावों के बीच पढ़ने वाले बालक बालिका निश्चित रूप से सफलता की सीढियों को चढ़ते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच पाते है कुछ ऐसा ही हुआ है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2021-22 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर हाल ही ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें टेबलेट वितरण कर सम्मानित किया गया ।

ये विचार सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडीयास में आयोजित टेबलेट वितरण समारोह में प्रधानाचार्य एवं पीईईओ बद्रीलाल डाकोत नें व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि इन छात्रों से प्रेरणा लेकर अन्य सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन के प्रति जागरूक रहकर घर एवं विद्यालय जहां जब भी समय मिले अध्ययन के प्रति अपने लक्ष्य को पूर्ण कर पढ़ाई में अव्वल आनें का प्रयास करना चाहिए l इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक पुष्पेंद्र कुमार व्यास,परेश तिवारी, कैलाश चंद्र शर्मा शारदा बारेसा समेत कई उपस्थित थे l

Next Story