वृंदावन में विशाल दिव्यांग सहायता शिविर में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की शाखाएं करेगी सहयोग

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत ने वर्तमान युग के महापुरुष और राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता स्वामी वामदेव जी की 100वीं जयंती आनंद महोत्सव पर एक विशाल सेवा कार्य की घोषणा की है। यह घोषणा वृंदावन में आयोजित होने वाले एक भव्य दिव्यांग सहायता शिविर के संबंध में है, जिसे 'सेवा और तीर्थ' का अद्भुत संगम बताया जा रहा है। यह शिविर 28 फरवरी 2026 से श्री वामदेव ज्योर्तिमठ, वृंदावन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। यह शिविर दिव्यांग जनों के जीवन में आशा की नई किरण लाने का एक महासुअवसर है। शिविर के माध्यम से ज़रूरतमंदों को कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल दी जाएगी। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत ने अपनी सभी शाखाओं और कार्यकर्ताओं से इस महान कार्य में सहयोग देने की विनम्र अपील की है। विशेष रूप से यह निवेदन किया गया है कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी शाखा से कम से कम 5-5 दिव्यांग जनों के लिए आर्थिक सहयोग करें, ताकि यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। एक छोटा सा सहयोग भी किसी के जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बन सकता है। सभी कार्यकर्ता इस पुण्य अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें। शिविर को लेकर गोविंद प्रसाद सोडाणी, आनंद सिंह राठौड़, अशोक मेवाड़ा जूटे है।

Tags

Next Story