पूर्बिया नगर में टूटा रेम्प बना परेशानी का कारण, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित मिर्ची मंडी रोड के पूर्बिया नगर क्षेत्र में लंबे समय से टूटा पड़ा मुख्य रेम्प स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस गंभीर समस्या को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पूरणमल गाडरी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नगर निगम अधिशासी अभियंता अखेराम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।
प्रदेश सचिव पूरणमल गाडरी ने बताया कि पूर्बिया नगर का यह रेम्प पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यहां से आवागमन करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मौखिक रूप से नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए तुरंत रेम्प के पुनर्निर्माण की मांग की। गाडरी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज करना उचित नहीं है और इसका स्थायी समाधान किया जाना आवश्यक है।
