जीजा, साला और कजिन ने बनाई नेशनल सर्व समाज पार्टी: अध्यक्ष वकील, सचिव क्‍वार्टस दलाल और कोषाध्यक्ष बेच रहा है पूजा सामग्री

अध्यक्ष वकील, सचिव क्‍वार्टस दलाल और कोषाध्यक्ष बेच रहा है पूजा सामग्री
X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। राजनैतिक पार्टी की आड़ में 271 करोड़ का लेन देन करने वाली नेशनल सर्व समाज पार्टी का फर्जी तरीके से गठन करने वाले आपस में रिश्तेदार ही है। लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति इतना बड़ा लेन देन करने के उपरांत भी कहीं झलकती नहीं है। आज भी ये तीनों यहां छुटपुट ही काम करते है। इस राजनैतिक पार्टी के नाम पर बड़ा खेला हुआ है लेकिन इसके पीछे किसी और का हाथ होने की चर्चा शुरू हुई है और अगर जांच हुई तो सफेदपोश लोगों के नाम उजागर हो सकते है।

भीलवाड़ा हलचल ने इस मामले में जांच पड़ताल की तो पता लगा कि नेशनल सर्व समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास व्यास है जो विजय सिंह पथिक नगर में रहते है और पैसे से वकील है। उनका साला कमलेश आजाद नगर निवासी है और पार्टी का सचिव है। जबकि आटूण में रहने वाला दीपक जोशी जो पार्टी का कोषाध्यक्ष व कमलेश का कजिन बताया गया है। इन तीनों के आवासों को बुधवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक वकील होने के चलते उसके कई लोगों से संपर्क हो सकते है लेकिन आजाद नगर निवासी व पार्टी की राष्ट्रीय सचिव कमलेश आचार्य के बारे में आस पास के जानकार लोगों ने बताया कि वह क्वार्टस की ट्रेडिंग का काम करता है और पिछले दो साल यह काम भी लगभग ठप पड़ा है, उसकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि 271 करोड का लेन देन करने के बाद उसके पास कोई बड़ी राशि हो। पिताजी शिक्षक है। जबकि उसके कजिन आटूण निवासी दीपक जोशी को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया हुआ है। लोगों ने बताया कि दीपक के पास भी ऐसा कोई दिखावा नहीं है जिससे इतनी बड़ी राशि के लेन देन के बाद उसकी दिनचर्या बदली हो। उसकी पढाई भी कुछ समय पहले की खत्म हुई थी । दीपक ने हाल ही में अपने घर में पूजा सामग्री की दुकान खोली है। ऐसे में करोड़ों के काले खेल से अगर बड़ी कमाई हुई होती तो इनके रहन सहन भी अलग होता लेकिन वास्तविकता तो जांच के बाद ही पता चल पायेगी। खास बात यह है कि इस पार्टी का बैंक खाता मुम्बई में बताया गया है जहां यह सब लेन देन हुआ है।

पिछले तीन सालों से मुम्बई में राजनैतिक पार्टी के नाम पर 271 करोड़ का चंदा जमा किया गया लेकिन बिना अस्तित्व वाली इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष भीलवाड़ा में ही रहे है। खबर तो यह है कि इनमें से कुछ ने यूपी में खोले गये राष्ट्रीय कार्यालय की शक्ल तक नहीं देखी है ।

दूसरी ओर जीजा साला और कजिन की इस पार्टी को लेकर अब शहर में कई तरह की चर्चाएं है। जब इन लोगों के पास ऐसा कुछ भी नहीं है तो यह खेला किसने खेला। आयकर विभाग दो दिन से इन कथित आरोपियों के घरों पर तलाशी का काम जारी रखे हुए है। लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी कि इन तीनों में से कोई शातिर है या कोई अन्य व्यक्ति इनके नाम पर यह खेला खेल रहा है।

Tags

Next Story