BSNL ने लॉन्च किया नया 347 रुपये का प्रीपेड प्लान,50 दिन की आजादी

भीलवाड़ा (हलचल)
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL लगातार नए-नए प्लान और ऑफर्स लेकर आ रहा है। हाल ही में कंपनी ने फ्रीडम ऑफर और कई नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की थी। अब कंपनी ने एक और किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसमें बाकी कंपनियों की तुलना में ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है।
BSNL का 347 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कीमत: ₹347
वैलिडिटी: 50 दिन
डाटा: रोजाना 2GB
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: रोजाना 100
4G सर्विस: चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध, जिससे स्पीड और बेहतर मिलेगी।
यह प्लान खासतौर पर हैवी डेटा यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है।
BSNL का 1 रुपये वाला फ्रीडम ऑफर
BSNL ने अपने मशहूर ₹1 फ्रीडम ऑफर की वैधता बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 तक कर दी है।
इस ऑफर के तहत:
सिर्फ ₹1 में नया सिम और फ्री रिचार्ज
वैलिडिटी: 30 दिन
अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग
रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS
👉 यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है।
---
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे न्यूज़ हेडलाइन + बुलेट पॉइंट्स वाले छोटे नोट्स के रूप में तैयार कर दूं, ताकि इसे आपके ऐप/वेबसाइट पर तुरंत पब्लिश किया जा सके?
