बसपा ने कराया रोजा इफ्तार पार्टी

बसपा ने कराया रोजा इफ्तार पार्टी
X

भीलवाड़ा। मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब और गांव की लोड़ी काशी मांडल में समरसता बनाए रखने की परम्परा में एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा गया, जिसमें आपसी भाईचारा ,स्नेह बढ़ाने के लिए दुआ मांगी कि हमारे देश , परदेस, और समस्त जिले में सभी खुशहाल रहे, शांति अमन चैन रहे ।उहम इस गांव में आपसी स्नेह और भाईचारा एकता और विकास के लिए दुआ मांगी। जिसमें रामेश्वर लाल बैरवा ,सांसद प्रत्याशी 2024 एवं जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, आबिद शेख, लतीब मोहम्मद, वाहिद शेख, सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story