जवाहर नगर कब्रिस्तान में बाधे परिंडे

भीलवाड़ा -मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने प्रचंड गर्मियों को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करते हुए जवाहर नगर कब्रिस्तान में परिंडे बांधकर मानवता का उदाहरण पेश किया।
मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के सदर हाजी शरीफ खान पठान ने कहा कि ना सिर्फ परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डाला बल्कि अलग-अलग मेंबर को हमेशा उनमें दाना पानी डालने का निर्देश भी दिया।
इस मौके पर कमेटी के नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर, रशीद मोहम्मद रंगरेज, मोहसिन मंसूरी, हाजी मोहम्मद, हुसैन पठान, रजाक पठान, बाबू भाई मेवाती, तौकीर रजा पठान, खलील अहमद पठान, सबरातं पठान सहित कमेटी के मेंबरगण मौजूद रहे।
Tags
Next Story