भीलवाड़ा की सड़कों पर सांडों की भिड़ंत, लोगों में दहशत
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । भीलवाड़ा शहर में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सांड आपस में भिड़ गए और सड़कों को अखाड़ा बना डाला। यूआईटी के सामने और सुभाषनगर इलाके में हुई इन घटनाओं से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
सांडों की खतरनाक लड़ाई से इलाका पूरी तरह से सुनसान हो गया। वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए सांडों पर पानी फेंककर और डंडों की मदद से उन्हें अलग किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में नगर निगम की लापरवाही को लेकर नाराजगी जरूर देखने को मिली। नगरवासियों ने मांग की है कि बेसहारा सांडों की बढ़ती समस्या पर प्रशासन तुरंत ध्यान दे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
