नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली के अपमान के विरोध में भाजपा की पर्ची सरकार का पुतला दहन 8 अप्रेल को

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा दलित विरोधी मानसिकता के तहत राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के विरुद्ध की गई निम्न स्तरीय टिप्पणी के विरोध में राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा पर्ची सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जायेगा। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा की पर्ची सरकार के पुतला दहन का कार्यक्रम निम्नानुसार रखा गया है। गुरुवार को समय 11-30 बजे स्थान सूचना केन्द्र चौराहे पर।
अतः सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन , पीसीसी सदस्य , जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी , पूर्व विधायक / विधायक प्रत्याशी , पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी , ब्लॉक एवं मण्डल के पूर्व पदाधिकारी तथा युवा साथियों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का कष्ट करें।