भाविप विवेकानंद के चुनाव आज, होगा सामूहिक स्नेहभोज

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा के वर्ष 2025- 26 के चुनाव एवं साधारण सभा की बैठक 23 फरवरी रविवार दोपहर 1 बजे वैदिक उद्यान सभागार, कुमुद विहार, हरनी महादेव मार्ग पर होगी। प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक श्याम कुमावत के दिशा निर्देशन में चुनाव होंगे। इसे लेकर अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, वित्त सचिव भैरूलाल अजमेरा, महिला संयोजिका अनु हिम्मतरामका आदि जुटे है। बैठक के बाद सामूहिक स्नेह भोज भी होगा। रविवार 23 फरवरी को सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक भारत विकास भवन पर निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर एवं मधुमेह दवा वितरण होगा। फिजियोथैरेपी शिविर सुबह 9:30 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।शाखा के विभिन्न प्रकल्पों में वर्ष पर्यंत सेवा देने वाले सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।

Next Story