भाविप की 'सम्पर्क बैठक' 13 जुलाई को, समाज सेवा विस्तार पर होगा मंथन

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शाखा द्वारा समाज और राष्ट्र सेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 13 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से एक 'सम्पर्क बैठक' का आयोजन रीजनल संपर्क संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। यह बैठक सांगानेर स्थित सिंदरी के बालाजी मंदिर के सामने, सुख सागर फार्म हाउस में होगी, जिसमें भीलवाड़ा के विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि भारत विकास परिषद पिछले 36 वर्षों से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो, राष्ट्र समूहगान, बौद्धिक दिव्यांग एवं आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से कमजोर बच्चों के लिए बाल एवं युवा संस्कार शिविर जैसे विभिन्न सेवा कार्य निरंतर कर रही है। परिषद का लक्ष्य है कि 'संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण' के माध्यम से उनकी सेवाएँ समाज के निम्नतम वर्ग तक पहुँच सकें। इसी उद्देश्य से आयोजित इस विशिष्ट व्यक्तियों की बैठक में उनके अमूल्य सुझावों पर गहन चर्चा की जाएगी। परिषद आशा करती है कि इन सुझावों से वे समाज के वंचित लोगों तक सेवा और संस्कार को प्रभावी ढंग से पहुँचाने में सफल होंगे। परिषद ने सभी आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे समय निकालकर इस महत्वपूर्ण बैठक में अवश्य पधारें और अपने विचारों से परिषद को लाभान्वित करें।