भाविप का रीजनल महिला सम्मेलन श्रीविधा में मध्य प्रांत की तीन शाखाओं का सम्मान

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद का रीजनल महिला सम्मेलन "श्रीविधा" बीकानेर में हुआ। महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि इस महिला सम्मेलन में नवाचार के माध्यम से सक्रियता बढ़ाने के लिए रीजनल कार्यकारिणी ने हर प्रांत से तीन शाखाओं को सम्मानित किया। मध्य प्रांत की वहाँ गई 14 शाखाओं में भीलवाड़ा सुभाष, राजसमंद एवं ब्यावर आदि तीन शाखाओं का सम्मान किया गया । यह सम्मान भीलवाड़ा से गुणमाला अग्रवाल, शारदा चेचानी, अमृता उपाध्याय, मधु, राजसमन्द से सोनिया बंग, गीता व्यास, सुमन मंत्री, ब्यावर से कमलेश बंट, प्रमिला मेडतवाल ने प्राप्त किया

राजस्थान उत्तर प्रांत एवं मीरा शाखा बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से सहयोग प्रदान किया। महिलाओं को आवास स्थल तक लाने एवं ले जाने के लिए समयबद्ध योजना, ठहरने के लिए श्रेष्ठ व्यवस्था, स्वादिष्ट भोजन और कार्यक्रम सभागार की सुंदर संरचना के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिए गए कीट एवं गिफ्ट, सभी के मन में लंबे समय तक कार्यक्रम की याद बनकर सदैव रहेंगे। योग सत्र से लेकर समापन सत्र तक बहुत अच्छी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका शशि चुग, बीकानेर प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा, प्रांतीय संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल, बीकानेर मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल, सचिव डॉक्टर सुचिता, वित्तसचिव ललित, नरेश चुग, विकास भाई का सहयोग रहा।

Next Story