सीए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभसीए ब्रदरहुड व प्रो स्टॉक जीता

सीए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभसीए ब्रदरहुड व प्रो स्टॉक जीता
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। सीए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया एवं राजेंद्र गोखरू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूनमिंट का शुभारंभ किया। सभी टीमों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा। इस अवसर पर चेयरमैन आलोक सोमानी ने बताया कि सीए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का उद्देश्य आपसी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, भाईचारे, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु पिछले लगभग एक माह से तैयारियां की जा रही है। पहला मैच संगम प्लाइवुड एवं सीए ब्रदरहुड के बीच खेला गया, जिसमें सीए ब्रदरहुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। जितेंद्र शमां ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच प्रो स्टॉक एवं एल्फिन एग्रो के बीच खेला गया, जिसमें प्रो स्टॉक ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 77 रनों से विजय हासिल की। इस मुकाबले में चिन्मय कोगटा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए तथा । विकेट भी प्राप्त किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट चीफ कोऑर्डिनेटर सीए नरेश जगेटिया एवं दिनेश आगाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी टीमें उच्च स्तर का प्रदर्शन कर रही हैं।

Tags

Next Story