सीए परीक्षा परिणाम घोषित,: भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने CA परीक्षा में फिर लहराया परचम, तीन ऑल इंडिया रैंक

भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने CA परीक्षा में फिर लहराया परचम, तीन ऑल इंडिया रैंक
X

सीए परीक्षा परिणाम घोषित, भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने CA परीक्षा में फिर लहराया परचम, तीन ऑल इंडिया रैंक दी इंस्टीट्यट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित किया। CA परीक्षा – मई 2025 में भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तीन विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है।भीलवाडा से 336 में से 95छात्र उत्तीर्ण हुए। टॉप 50 में तीन विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। सीए फाइनल में भीलवाड़ा के निकुंज सुतरिया34वी और हिमांशु हिंगड़ ने 49 वी ऑल इंडिया रैंक रही। दोनों खिलाड़ी है। हिमांशु स्कैट में डिस्ट्रिक्ट विनर रहा है। सीए इंटर में दिव्यम भंडारी ने 24वीं रैंक प्राप्त की। सीए फाउंडेशन में श्रेया सोमानी ने भीलवाड़ा ब्रांच में टॉपर किया भीलवाड़ा शाखा के पदाधिकारियों ने रैंकर्स के घर जाकर सम्मान किया।

🔹 CA Final परीक्षा में

▪ निकुंज सुतरिया पुत्र सीए निर्मल सुतरिया – AIR 34

▪ हिमांशु हिंगड़ जैन पुत्र दिनेश हिंगड – AIR 49

🔹 CA Intermediate परीक्षा में

▪ दिव्यम भंडारी सुपुत्र सत्यनारायण भंडारी – AIR 24

📊 परीक्षा परिणाम – भीलवाड़ा (मई 2025):

CA Final – भीलवाड़ा (मई 2025)

विवरण संख्या

दोनों ग्रुप में सम्मिलित हुए 148

➤ दोनों ग्रुप उत्तीर्ण 30

➤ केवल ग्रुप 1 उत्तीर्ण (दोनों में सम्मिलित में से) 20

➤ केवल ग्रुप 2 उत्तीर्ण (दोनों में सम्मिलित में से) 17

केवल ग्रुप 1 में सम्मिलित 143

➤ ग्रुप 1 उत्तीर्ण 31

केवल ग्रुप 2 में सम्मिलित 55

➤ ग्रुप 2 उत्तीर्ण 12

कुल परीक्षार्थी 346

कुल उत्तीर्ण छात्र 110

📌 CA Intermediate – भीलवाड़ा (मई 2025)

विवरण संख्या

दोनों ग्रुप में सम्मिलित हुए 219

➤ दोनों ग्रुप उत्तीर्ण 61

➤ केवल ग्रुप 1 उत्तीर्ण (दोनों में सम्मिलित में से) 12

➤ केवल ग्रुप 2 उत्तीर्ण (दोनों में सम्मिलित में से) 12

केवल ग्रुप 1 में सम्मिलित 103

➤ ग्रुप 1 उत्तीर्ण 12

केवल ग्रुप 2 में सम्मिलित 102

➤ ग्रुप 2 उत्तीर्ण 36

कुल परीक्षार्थी 424

कुल उत्तीर्ण छात्र १३३

ब्रांच के चेयरमैन सीए आलोक सोमानी ने कहा कि“यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भीलवाड़ा CA समुदाय के लिए हर्ष का विषय है। लगातार मिल रही ऑल इंडिया रैंक यह सिद्ध करती है कि हमारा क्षेत्र शिक्षा और गुणवत्ता में किसी से कम नहीं है।”

श्रेया जिला टॉपर बनी

सीए फाउंडेशन में जिला टॉपर बनी संजय कॉलोनी निवासी श्रेया सोमानी को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिली। जूनियर कॉलेज में कक्षा 12 में 99 प्रतिशत अंक पाने वाली श्रेया सीए बनने का सपना पूरा करना चाहती है। सफलता का श्रेय पिता शंकरलाल सोमानी व गृहिणी माता सुधा सोमानी को देती है।

निशिथ सीए इंटर में भीलवाड़ा जिले में दूसरा स्थान

सीए इंटर में 439 अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले निशिथ जैन का सपना सीए बनकर राष्ट्र सेवा करने का है। एलएनटी रोड निवासी निशिथ के पिता राकेश जैन व्यवसायी एवं माता मीना जैन गृहिणी है। बड़ी बहन सीए शैरल जैन से मिले मार्गदर्शन की भूमिका अहम रही।


Tags

Next Story