भीलवाड़ा से प्रकाशित धार्मिक एवं सामाजिक वार्षिक कैलेंडर धर्म प्रसार का कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया विमोचन

भीलवाड़ा से प्रकाशित धार्मिक एवं सामाजिक वार्षिक कैलेंडर धर्म प्रसार का कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया विमोचन
X



भीलवाड़ा 24 जनवरी। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भीलवाड़ा से प्रकाशित धर्म प्रसार धार्मिक एवं सामाजिक वार्षिक कैलेंडर का जयपुर स्थित सिविल लाइंस में विमोचन किया।

इस अवसर पर उन्होंने 2025 के वार्षिक कलेंडर में तिथियां सहित अन्य जानकारी दर्शाने पर कैलेंडर को बहुत ही आमजान के लिए उपयोगी बताया। वार्षिक कैलेंडर में लोक देवताओं,वीर-विरागनाओं और महापुरुषों का प्रमुखता से उल्लेख किया गया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि महापुरुषों के आदर्श आमजन के प्रेरणा स्रोत होते हैं। जिस माह में जिन लोके देवताओं और वीर-वीरागनाओं सहित महापुरुषों के पर्व,जयंती आते हैं,उसी माह में उनका उल्लेख किया गया ,जो की तारीफे काबिल हैं।इससे आमजन को स्थानीय लोक देवताओं के साथ-साथ महान पुरोधाओं द्वारा किए गए राष्ट्र के लिए बलिदान और त्याग की जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर कैलेंडर के संपादक व प्रकाशक गोपाल लाल माली ने बताया कि यह कैलेंडर विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।इस अवसर भाजपा के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल , उदय लाल माली सहित कई गणमान्य बंधु उपस्थित थे

Next Story