आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत शिविर आयोजित

गंगरार उपखंड क्षेत्र के पंचायत सोनियाणा में रविवार को गंगरार ब्लॉक की तरफ से शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत शिविर में प्रमेय संधिवात सामान्य ज्वार स्त्री रोग अग्नि मंदिर मौसमी बीमारियां का उपचार किया गया। शिविर में डॉ विनोद गंधर्व एमडी चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र मंडलोई डॉ सरिता कुमार डॉ रूचि पुरोहित यह चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का निशुल्क परामर्श देकर के उपचार किया। रोगियों को कैसे स्वस्थ रह सकते हैं इसके लिए जानकारी दी। समय पर उठकर नियमित व्यायाम कर योग प्राणायाम करके प्रमेय उच्च रक्तचाप कैंसर जैसी भयानक बीमारियों को भी कंट्रोल में रखा जा सकता है यह हिदायदि। पांच चिकित्सकों की टीम ने, 150 रोगियों का उपचार किया,64 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। 70 रोगियों का ब्लड शुगर जांच किया गया। कंपाउंड रमेश पायक ,कंपाउंड शंभू लाल तेली,नर्स कृष्णा भांड, नर्स सुनीता खटीक, नर्स सपना खटीक की टीम ने रोगियों के जांच करना रजिस्ट्रेशन करना और औषधीय वितरण कर रोगियों को औषधि सेवन की विधि बताई। डॉ सरिता डॉ विनोद डॉक्टर शैलेंद्र और डॉ रूचि इन सभी ने लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताएं तथा रोगियों का अच्छे से उपचार किया शिविर के पहले दिन भी रोगियों की अच्छी आवक रही।