नारी शक्ति योजना के तहत निःशुल्क सिलाई ट्रेनिंग शिविर आयोजित

मांडल (सोनिया सागर)। स्किल राजस्थान के तहत राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रयोजित एवं मानव धर्म विकलांग सेवा संस्था द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत ग्राम माण्डल में चल रहे सिलाई केन्द्र पर कस्बे के बलाई खेड़ा , मेजा , संतोकपुरा , स्टेशन नगर , किर खेड़ा सहित कई ग्राम की कक्षा 8 , 10 की पास बेरोजगार 35 वर्ष से कम आयु वाली शादी सुदा ओर अविवाहित युवतियों को स्वरोजगार ओर आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। शिविर प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की कई युवतियों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया हैं ये शिविर 154 दिनों तक संचालित किया जा रहा हैं, इस शिविर में कंप्यूटर कोर्स के साथ ही सिलाई सिखाई जा रही है वही संस्था द्वारा युवतियों को ट्रेनिंग के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में युवतियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा हैं और सिलाई सीखने में अपना समय दे रही है शिविर के दौरान ट्रेनिंग निःशुल्क दी जा रही हैं ।